The Kerala Story , क्‍या है फ‍िल्‍म ‘द केरला स्‍टोरी'?



क्या है फ‍िल्‍म ‘द केरला स्‍टोरी'?

इस फ‍िल्‍म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। कहानी भी उन्‍हीं ने लिखी है। ‘द केरला स्‍टोरी' उन महिलाओं की कहानी है, जिन्‍होंने इस्‍लाम धर्म को अपनाया और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल हो गईं। मेकर्स का दावा है कि केरल में 32 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। अदा शर्मा ने फ‍िल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभाई है। वह फ‍िल्‍म ‘1920' से चर्चा में आई थीं। अदा के अलावा फ‍िल्‍म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं।

क्‍यों हो रहा है फ‍िल्‍म का विरोध?

कई संगठन ‘द केरला स्‍टोरी' का विरोध कर रहे हैं। केरल की सीपीआई (एम) और कांग्रेस का कहना है कि फ‍िल्‍म झूठा दावा करती है कि हजारों महिलाओं ने इस्‍लाम धर्म अपनाकर आईएसएस को जॉइन कर लिया। फ‍िल्‍म पर बैन लगाने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद आदि ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। यह भी मांग की गई है कि फ‍िल्‍म के डिस्‍क्‍लेमर में यह बताया जाए कि यह एक काल्‍पनिक कहानी है।

मेकर्स बता रहे कहानी को सच्‍चा

'द केरला स्टोरी' के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह का कहना है कि फ‍िल्‍म की कहानी सच्‍ची है। फ‍िल्‍म का हर सीन सच्‍चा है, लेकिन यह तीन लड़कियों से संबंधित है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया है कि केरल में धर्म परिवर्तन और ISIS में शामिल होने के मामले सामने तो आए हैं, लेकिन वह गिनती के हैं। ऐसे में 32 हजार वाला नंबर कितना सही है, कहा नहीं जा सकता।

यूट्यूब पर ट्रेलर को मिले करोड़ों व्‍यूज

'द केरला स्टोरी' का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज किया गया था। 7 दिनों में फ‍िल्‍म के ट्रेलर को 1.7 करोड़ बार देखा गया है। यह फ‍िल्‍म पिछले साल नवंबर में अचानक से चर्चा में आई, जब टीजर रिलीज किया गया। तभी से इस फ‍िल्‍म का विरोध हो रहा था। रिलीज डेट के नजदीक आते-आते फ‍िल्‍म और ज्‍यादा सुर्खियां बटोर रही है।

कश्‍मीर फाइल्‍स की तरह हो सकती है हिट!

कहा जा रहा है कि 'द केरला स्टोरी' दूसरी कश्‍मीर फाइल्‍स बन सकती है। पिछले साल आई विवेक अग्निहोत्री की द कश्‍मीर फाइल्‍स ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जमकर कारोबार किया था। 'द केरला स्टोरी' बिना किसी रुकावट के रिलीज होती है, तो इस फ‍िल्‍म को देखने के लिए भी दर्शकों की भीड़ उमड़
सकती है।


और नया पुराने

Trending

संपर्क फ़ॉर्म